विद्यार्थियों को कम्बल वितरित किये।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को कम्बल वितरित किये गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमावत ने बताया कि स्वर्गीय सोसर बाई पत्नी स्वर्गीय श्री जवाहर मल चावत की पुण्य स्मृति के उपलक्ष में चावत परिवार कुँवाथल हाल निवासी बैंगलोर के प्रतिनिधि राकेश चावत ,भामाशाह मदन लाल डूंगरवाल द्वारा विद्यालय के कक्षा1 से कक्षा12 तक के सभी विद्यार्थियों को कम्बल वितरित किए गए।जिसमे श्री कृष्णा गोशाला के व्यवस्थापक लहरी लाल जोशी व नंद लाल ने कम्बल वितरण सहयोग दिया ।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सिंह के अनुसार इससे पहले बाहर से आये हुए सभी भामाशाह व अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से उपरना व साफा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

अपने उद्बोधन में चावत ने कहा कि उनका जन्म बैंगलोर हुआ परन्तु उनका लगवा अपने गांव से होने से वो यहाँ आकर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करते हैं उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक व अच्छी पढ़ाई कर समाज मे एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करने को कहा

।अंत मे विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विमला नरानिया ने किया।