
राष्ट्रीय खिलाड़ी का किया सम्मान।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुँवाथल में हाल ही में राष्ट्रीय खेल के लिए राजस्थान हैंडबॉल टीम में चयनित हुए खिलाड़ी अक्षय राज सिंह राठौड़ का सम्मान किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमावत व शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि लासानी के नाड़ का चौड़ा में कार्यरत शारीरिक शिक्षक राठौड़ का उत्तरकांड में आयोजित हो रहे 38वे राष्ट्रीय खेल के लिए राजस्थान हैंडबॉल टीम में चयन होने पर विद्यालय परिवार की तरफ से उपरना ,साफा पहना कर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत व सम्मान किया गया। नितिन तिवारी ने बताया कि सम्भवत अक्षय राज राजसंमद जिले के पहले शारिरीक शिक्षक है जिनका पिछले वर्ष सेंट्रल एशियाई हैंडबॉल प्रतियोगिता व अब राष्ट्रीय खेल जो कि देश का सबसे बड़ा खेल आयोजन है के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है।अपने उद्बोधन में सिंह ने बताया कि किस तरह उन्होंने प्रतिदिन अभ्यास करते हुए अपना चयन करवाया तथा विद्यार्थियों से अपील की वे भी पढ़ाई के साथ साथ उन्हें जो खेल पसंद है उसे खेल कर अपना कैरियर बना सकते हैं।अंत मे प्रधानाचार्य ने खिलाड़ी के विद्यालय आने पर आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह पंवार ने किया।