महिला दिवस पर बालिकाओं ने किया विद्यालय का संचालन।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुँवाथल में विद्यालय की बालिकाओं ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों का संचालन कर विद्यालय को सुचारू रूप से चलाया।विद्यालय के प्रधानचार्य राकेश कुमावत ने बताया कि विश्व महिला दिवस पर विद्यालय परिवार की आशा सोलंकी,मधु खोखावत, व सुमन के दिशा निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक बन विद्यालय में अध्यापन कार्य व विद्यालय के अन्य कार्यों का सफल संचालन कर नारी शक्ति एक मजबूत स्तम्भ है के रूप में प्रस्तुत किया।इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के विद्या शंकर नगारची,विकास बगड़िया,आशा सोलंकी,प्यार चंद रैगर,ने बताया कि समाज मे महिला किस तरह महिलाओं की भमिका रहती है के बारे में बताया साथ ही विश्व की सफल महिलाओं की जीवनियों और जीवन मेंउनके द्वारा किये गए संघर्षों व उसके पश्चात पाई गई सफलता के बारे में बताया गया।

इस दौरान विद्यालय परिवार के वासुदेव,देवेंद्र बांगड़,जितेंद्र सिंह,नितिन तिवारी,आशीष भारद्वाज, झाबरमल गढ़वाल,विक्रम सिंह,पुरुषोत्तम नरानिया, रघुवीर सिंह पंवार,नितिन टेलर,मदन सिंह सोलंकी,लक्ष्मी गुर्जर,उपिस्थत रहे।